क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस दौरान एमएस धोनी ने आरोप लगाया कि आम्रपाली ने उनके 40 करोड़ रुपये नहीं दिए। इसलिए सुप्रीम कोर्ट उन्हें 40 करोड़ रुपये दिलवाए। धोनी ने याचिका में कहा कि वह काफी लंबे समय तक कंपनी का चेहरा बने रहे, लेकिन इस दोरान कंपनी ने उनका पैसा नहीं दिया।
आपको बता दें कि आम्रपाली ग्रुप पर पहले ही हजारों लोगों के ठगने का आरोप है। कंपनी ने कई लोगों के घर नहीं दिया। जिसके बाद कई लोगों ने भी आम्रपाली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखाया है। वही अब कंपनी के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है।
धोनी ने याचिका में कहा है कि वह 2009 से 2015 तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रहे, तब उनके साथ काफी करार थे। 2016 में जब वह आम्रपाली ग्रुप से अलग हुए तो कंपनी की तरफ से बकाया नहीं चुकाया।
गौरतलब है कि आम्रपाली के मामले में सुप्रीम कोर्ट भी काफी सख्त है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ही कंपनी के डारेक्टर अनिल कुमार शर्मा, शोव प्रिया और अजय कुमार को हिरासत में लिया था। जिसके बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।