लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दांव चला है. सीएम योगी ने प्रदेश में विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों के नामों को मंजूरी देकर राजनीतिक समीकरण साधने की कवायद की है. यूपी के आवास एवं विकास परिषद के अध्य से लेकर गन्ना किसान संस्थान और राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के सदस्यों के नामों पर मुहर लगाई है, जिसमें बीजेपी नेताओं के नाम और सहयोगी दल सुहेलदेव पार्टी और अपना दल के नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष के लिए सुल्तानपुर के राणा अजीत प्रताप सिंह और उपाध्यक्ष के लिए कुशीनगर के राजेश्वर सिंह को नियुक्त किया गया है. लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष के लिए नोएडा के नवब सिंह नागर और उपाध्यक्ष के लिए देवारिया के रहने वाले नीरज साही के नाम को मंजूरी दी गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर को नियुक्त किया गया है. वहीं सदस्य के तौर पर राजेंद्र सिंह पाल और भिकारी प्रजापति को नियुक्त किया है.
इनके अलावा उत्तर प्रदेश लघू उद्योग निगम लि. कानपुर के अध्यक्ष के लिए अरविंद राजभर और उपाध्यक्ष के लिए राकेश गर्ग को नियुक्त किया है. ये भी पढ़ें: बज गया चुनावी बिगुल, यहां जानें किस राज्य में कब होंगे लोकसभा चुनाव