लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां अच्छे नेताओं को अपने खेमे में लाने में जुट गए हैं. जहां हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी को बड़ झटके लगते हुई दिखे, तो वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों की मानें तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी नेता विजय सिंह मोहित-पाटिल पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि विजय सिंह के साथ उनके बेटे रणजीत सिंह मोहित-पाटिल भी पार्टी छोड़ सकते हैं. ये दोनों ही एनसीपी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ सकते हैं.
इसलिए छोड़ सकते हैं पार्टी
सूत्र बताते हैं कि विजय सिंह अपने कार्यकर्ताओँ के साथ सोमवार को बैठक करेंगे, जिसके बाद वो बीजेपी का दामने थामने का औपचारिक ऐलान करेंगे. मौजूदा समय में विजय सिंह माढा लोकसभा सीट से सांसद हैं. विजय सिंह को इस बार एनसीपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है. ऐसे में वो पार्टी से नाराज हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता और सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विजय सिंह को ये आश्वासन दिया है कि वो उनके बेटे रणजीत सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट देंगे.
फडणवीस और विजय सिंह के बीच सोलापुर में बैठक हुई थी. वहीं इस आश्वासन के बाद ही उन्होंने एनसीपी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है. ये भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार के दो साल पूरे, इन विवादों के चलते रही विपक्ष के निशाने पर सरकार