लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि कौन सा नेता या कौन सी पार्टी ज्यादा बेहतर है. कौन सा ऐसा चेहरा है जो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. दरअसल, एक्सिस माई इंडिया की तरफ से इंडिया टुडे के लिए कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज PSE कराया गया.
यूपी मांगे फिर से मोदी
दिल्ली की सत्ता पर अगर किसी को काबिज होना है तो उसे सबसे बड़े प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश का रास्ता नापना पड़ता है. ऐसे में सर्वे के अनुसार, यूपी के लोग फिर से मोदी की मांग कर रहे हैं. पिछले 5 महीने में पीएम मोदी की लोकसप्रियता में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मार्च में पीएम मोदी पहली पसंद बनते हुए 55%, जनवरी में 51% और अक्टूबर 2018 में 48% था. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में बीते 5 महीनों में 6% का इजाफा हुआ है. लेकिन वो पीएम मोदी से पीछे हैं. यूपी में 31% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे अहम चुनावी मुद्दा बताया. आतंकवाद को 20% और खेतों में आवरा पशुओं की समस्या को 14% बताया.
सर्वे में 43% लोगों का कहना है कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि, 22% लोग ये भी मानते हैं कि स्थिति बिगड़ी है. जहां किसानों की आय को लेकर 32% लोग मानते हैं कि इसमें सुधार हुआ है, तो वहीं 28% लोग ये भी मानते हैं कि किसानों की माली हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ. ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फूंका चुनाव प्रचार का बिगुल, शुरू हुआ भी चौकीदार अभियान