लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के युवा नेता और राहुल गांधी के यंग ब्रिगेड के सदस्य जितिन प्रसाद पार्टी छोड़ सकते हैं. टीवी9 भारतवर्ष में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जितिन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि जितिन की लोकसभा सीट धौरहरा से बदलकर लखनऊ कर दी गई थी. साथ ही उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी नहीं दी गई.
कांग्रेस कार्यसममिति के मेंबर होने के बावजूद उन्हें कोई तरजीह नहीं दी गई, जिसके चलते वो नाराज चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव और टिकट को लेकर पार्टी आलाकमान से उन्होंने बात की थी, लेकिन उन्हें तरजीह नहीं दी गई. गौरतलब, है कि जिति का परिवार पुरखों से कांग्रेस का समर्थक रहा है. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के सक्रिय कार्यकता थे. यही नहीं उनके पिता जीतेंद्र प्रसाद कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहे हैं.
वहीं जितिन महमोहन सरकार में 35 साल की उम्र में राज्यमंत्री बने थे. ऐसे में अगर वो बीजेपी का दामन थामते हैं तो कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. ये भी पढ़ें: सिर्फ गौतम गंभीर नहीं इन सेलेब्रिटी ने भी थामा राजनीति का दामन