फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं हेमा मालिनी को बीजेपी ने इस बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। हेमा मालिनी मथुरा से साल 2014 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। इसके बाद वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगी। एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
2019 लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है। वही इस सीट से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाकर हेमा के खिलाफ चुनाव मौदान में उतारा है। इसके अलावा एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की तरफ से हेमा मालिनी का मुकाबला आरएलडी कैंडिडेट नरेंद्र सिंह से होगा।
मथुरा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 18 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की कुल आठ सीटों पर चुनाव होगा। वही सोमवार(25 मार्च) को नामाकंन का आखिरी दिन है। चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों कराने का एलान किया है। अब देखना होगा कि क्या हेमा मालिनी को अपने आखिरी चुनाव में एक बार फिर से जीत का स्वाद चखने को मिलता है या नहीं। ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव:बोट के बाद ट्रेन यात्रा करेंगी प्रियंका गांधी, अयोध्या में करेंगी रोड शो