बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक सलाह दी है. अनिल विज ने अपनी सलाह में कहा है कि अगर कांग्रेसियों को चौकीदार नाम से परेशानी हो रही है तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को अपने नाम के साथ पप्पू जोड़ लीजिए. उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट किया.
अपने ट्विट में अनिल विज ने लिखा ‘हमने अपने नाम के आगे #चौकीदार लिखा तुम्हे तकलीफ हो रही है. तुम भी अपने नाम के आगे #पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे.’ गौरतलब, है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश का हर वो व्यक्ति जो देश के लिए अच्छे काम कर रहा है वो चौकीदार है.
इसके बाद खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया था. यही नहीं इसके बाद इस सिलिसले ने जोड़ पकड़ा और बीजेपी अध्यक्ष अमित समेत तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया. ये भी पढ़ें: बेनकाब हुआ वो सीरियल किलर, जो सिर्फ वैश्याओं को कत्ल करता था
हमने अपने नाम के आगे #चौकीदार लिखा तुम्हे तकलीफ हो रही है । तुम भी अपने नाम के आगे #पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 19, 2019