भले ही 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 71 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार बीजेपी अपने ही कई बड़े चेहरों की टिकट कांट सकती है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी लगभग 25 सांसदों का टिकट काटने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इसके पीछे बीजेपी की बड़ी रणनीति है, जिस पर वो काम कर रही है. इस लिस्ट में वो सांसद भी शामिल हैं जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है.
बूथ लेवल से फीडबैक
जहां सूत्र बता रहे हैं कि लगभग 25 सांसदों के इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट काटने की तैयारी में है, तो वहीं इसके पीछे एक लंबी तैयारी है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने बूथ लेवल तक पहले जानकारी जुटाई है. 71 सांसदों की रिपोर्ट में से लगभग 25 सांसदों की रिपोर्ट ठीक नहीं पाई गई, जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है.
ये हैं वो 25 सांसद
अब जरा जान लीजिए वो कौन से सांसद हैं, जिनका टिकट कट सकता है. इसमें अकबरपुर से देवेंद्र सिंह, इलाहाबाद से श्यामा चरण गुप्ता, अंबेडकर नगर से हरि ओम पांडे, आंवला से धर्मेंद्र कुमार, बहराइच से सावित्री बाई फूले, बलिया से भरत सिंह, बस्ती से हरीश द्विवेदी भदोई से वीरेंद्र सिहं, धौराहरा से रेखा वर्मा, इटावा से अशोक कुमार दोहरे, फतेहपुर से निरंजन ज्योति, फतेहपुर सिकरी से बाबूलाल, घोसी से हरिनारायण राजभर, हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह, हरदोई से अंशुल वर्मा, जोनपुर से कुष्णा प्रताप, कुशीनगर से राजेश पांडे, मछलीशहर से राम चरित्र निशाद, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, मिसरिख से अंजू बाला, रामपुर से डॉ. नेपाल सिंह, रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल, सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा, संभल से सत्यपाल सिंह समेत श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा शामिल हैं. ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने आतंकी को कहा मसूद अजहर जी बवाल मचना तय है