लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन सपा पार्टी में लोकसभा के टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद के हजारों समर्थक उनके घर पहुंचे. ये सभी समर्थक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत पर उतरे हैं. दरअसल, पूर्व सांसद भालचंद के समर्थक लोकसभा का टिकट ने उन्हें न मिलने से नाराज हैं.
लगभग दो घंटे से भी ज्यादा समय तक समर्थकों ने हंगामा काटा. कोने-कोने से यहां सांसद भालचंद के समर्थक पहुंचे थे. लोकसभा संतकरबीरनगर से बसपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुशल तिवारी को पूर्व सपा सांसद भालचंद ने गुंडा और अपराधी बताया. भालचंद ने कहा कि कुशल तिवारी को एमपी ने बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देंगे.
वहीं अपने समर्थन में इतनी भीड़ देखकर पूर्व सांसद भालचंद यादव रो पड़े. ये भी पढ़ें: अभिनंदन की शौर्यगाथा: पाकिस्तान के F-16 पर ऐसे भारी पड़ा MIG-21