सपा-बसपा गठबंधन में आज रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) के शामिल होने का नियम और कानून के अनुरुप ऐलान हो जाएगा. इस गठबंधन में रालोद को तीन सीट दी गई है. राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुचंकर मिलेंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वो संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन की घोषणा करेंगे. रालोद, प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा रहेगा और यह बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले कही है कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश मे सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा रहेगा. जंयत चौधरी भी इसी बात को दोहराते रहे हैं, लेकिन आज इस पर मुहर लगने की सभांवना की जा रही है.
जयंत चौधरी आज लखनऊ जाएंगे और अखिलेश यादव से मुलाकात करेगें. दरअसल, ये बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीटें मिलना तय हुआ है और इसमें अभी तक बागपत, मुजफ्फरनगर व मथुरा लोकसभ सीट शामिल है. सूत्रों की माने तो जयंत चौधरी ने गठबंधन में शामिल होने के लिए सपा-बसपा से चार सीटों की मांग की थी. जयंत चौथी सीट को लेकर आज लखनऊ में अखिलेश से चर्चा कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए संभल समेत कई सीटों के नाम को चयन किया गया है.
रालोद की चौथी सीट पर सहमति बने या नहीं बने, लेकिन इस गठबंधन में शामिल होने का विधिवत ऐलान मंगलवार को हो जाएगा. इसके लिए अखिलेश व जयंत की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होने की संभावना है. ये भी पढ़ें: अब दो दिन मुफ्त में करें ताजमहल का दीदार, इस दिन से शुरू होगा शाहजहां का उर्स