लोकसभा चुनाव के अब कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में लोगों ने अभी से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि किसकी सरकार आएगी. वहीं अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितारों की बात करें तो गुजरात के मेहसाणा में 17 सिंतबर 1950 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर जन्म लेने वाले पीएम मोदी की कुंडली वर्गोत्तम वृश्चिक लग्न की है. और उनके जन्म लग्न में बैठे नीच के चंद्रमा और मंगल की युति ने प्रभावशाली व्यक्तित्व प्रदान किया है. वाणी स्थान का स्वामी गुरु वक्री होकर मंगल, शनि और शुक्र है. जो उन्हें एक चतुर व्यक्ति बनाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितारे कहते हैं कि अभी उनके दिन अच्छे हैं. वो वक्री गुरु गुलिक के साथ अपनी भाषणों को अपरंपरागत शैली देते हैं. सितारे उनके विवाह के लिए कहते हैं कि उनकी कुंडली में मंगल और शनि के प्रभाव ने उन्हें विवाह सुख से वंचित रखा.
तो वहीं पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन शक्ति जैसे फैसलों ने उन्हें एक अच्छा राजनेता करार दिया. फिलहाल वर्तमान में चल रही चन्द्रमा में शुक्र की विंशोत्तरी दशा मोदी को एक बार फिर से सत्ता में ला सकती है.