उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना के पास उस समय हंगामा हो गया। जब कई लोग आपस में लड़ने लगे। दरअसल प्रतापगढ़ में दो पक्षों में स्टैंड चालक से पैसा लेने के चलते विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट भी शुरू हो गई। जिसमें लगभग तीन से चार लोग गंभीर घायल हुए है।
दरअसल गुरुवार रवि नारायण तिवारी बैनामा फीडिंग कराने के लिए पट्टी तहसील गया था। इस दौरान जब रवि नारायण से बस स्टैंड के पैसे मांगे गए। तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर बहस हुई और फिर बहस मारपीट में बदल गई। वही इस मारपीट में रवि नारायण और उसका बेटा संकेत घायल भी हुआ है।
वही इस दौरान लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा मचा दिया। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि हंगामा होने के बाद पुलिस को मामला शांत करवाने बाहर निकली। आनन-फानन में अधिवक्ताओं और पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर दोनों पक्षों से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि दोनों पक्षों ने तहरीर थाना कोतवाली पट्टी में दिया है। ये भी पढ़ें:- यूपी: प्यार में धोखा मिला…तो प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में कुछ ऐसा किया