राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स इस डांस के वीडियों को वायरल कर रहे है. इस वीडियों में एक लड़की गाने की धुन पर नाचते हुई नज़र आ रही है. और पिछे बैनर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार, रामविलास पासवान का फोटो भी लगा है.
लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर शहादत को भुनाने वाली राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया है. लालू यादव ने कहा है कि जब एक तरफ शहीद का शव रखा हुआ था. तो वहीं दूसरी ओर एनडीए की पटना में आयोजित महारैली से ठीक पहले वाली शाम ‘गरमा गरम’ कार्यक्रम का आयोजिन किया जा रहा था.
लालू ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘एक तरफ तिरंगे में लिपटे मां भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे. दूसरी तरफ उनकी शहादत को भुनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे. इनको शर्म भी नहीं आती.’
एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे माँ भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे दूसरी तरफ़ उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। इनको शर्म भी नहीं आती। pic.twitter.com/LDncET01se
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 4, 2019
लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर अकांउट पर लिखा है कि एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे माँ भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे। तो वहीं दूसरी ओर उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। इनको शर्म भी नहीं आती। ये भी पढ़ें:नहीं अब आतंकियों की खैर, अब ये देश कर सकता है आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई