Monday, May 29, 2023

MP की जांबाज लेडी सिंघम, आधी रात में 2 साल की बच्ची को लेकर पेट्रोलिंग पर निकलीं

Must read

- Advertisement -

लड़कियों आज के समय में किसी पुरुष से कम नहीं हैं. और वो हर क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाए हुए हैं. इस बात पर खरी उतरी हैं इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र जो अपनी दो साल की बच्ची को गोद में लिए आधी रात को ही थानों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़ीं. एसएसपी अपनी ड्यूटी के साथ अपनी दो साल की बच्ची को गोद में महफूज रख अपना काम कर रही थी.

- Advertisement -

एसएसपी का ये कार्य वाकई तारीफ काबिल है. तो एक तरफ ये भी सवाल खड़ा करता है. कि एक एसएसपी अपनी छोटी सी बच्ची को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती. क्योंकि लड़कियां सिर्फ बड़ी ही नहीं बल्कि छोटी भी गलत चीजों का शिकार होती हैं. और इसी डर से या चिंता के भाव से एसएसपी ने अपनी ड्यूटी के साथ अपने मां होने का भी फर्ज पूरा किया.

एसएसपी निरीक्षण के दौरान इंदौर से 20 किलोमीटर दूर थाने खुडैल गई. और वहां आधे घंटे रुककर पूरे स्टाफ की जानकारी और रिकॉर्ड चेक किया. वहां उन्होंने स्टाफ की परेशानियों को भई सुना. RUCHIऔर पुलिस स्टाफ को आदेश भी दिया कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई से किसी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो. साथ ही उन्होंने बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती बरतने का भी आदेश दिया. ये भी पढ़ेंः- पहली ही रेस में बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस, मोदी के मास्टर स्ट्रोक से राहुल चारों खाने चित

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article