अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का रिव्यू आ गया है फिल्म ने दर्शकों दिल जीत दिया है। ये फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में नजर आ रहे है। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। जिसे देखने बाद कई दिन तक आपके जहन पर केसरिया रंग चढ़ा रह सकता है।
निर्देशक अनुराग सिंह के काम की भी दाद देनी होगी कि उन्होंने इतिहास से एक छोटी सी कहानी उठाकर उसपर ढ़ाई घंटे की जबरदस्त फिल्म बना डाली है। ये फिल्म 1897 में सारागढ़ी में लड़े गये एक ऐसे युद्ध से जुड़ी है जिसे मात्र 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगानी लड़ाको के खिलाफ लड़ा था। इस फिल्म में इन 21 सैनिकों के इमोशनल और जाबांजी को काफी बारीकी से दिखाया गया है।
फिल्म में देश भक्ति से भरे डायलॉग है फिल्म देखते हुए आपको पहला हॉफ थोड़ा स्लो और उबाऊ लग सकता है लेकिन इसका दूसरा पार्ट हर पल आपके रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में गजब की एक्शन करियोग्राफी है, अक्षय कुमार के एक-एक डायलॉग देश पर जान छिड़कने के लिए किसी को भी राजी कर सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म पूरी तरह पैसा वसूल फिल्म है।