देश में ऐसे कई नेता है कि सेन पर ही सवाल उठाते हुए नजर आए है। जिसका सीधा साधा फायदा पाकिस्तान उठाता हुआ नजर आया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जब भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। तो कुछ ऐसे नेता सामने आए जो अटपटे बयान देते हुए नजर आए। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ ऐसा भी बयान दिया। जिसे अब पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। जिसके बाद अब आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविदं केजरीवाल पर निशाना साधा है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि देश मे छिपे हुए गद्दारों से संभल कर रहने की जरूरत है। दरअसल कुमार विश्वास से बड़े ही शायराना अंदाज मे लिखा कि एक बात हमें, इस वतन के पहरेदारों से, संभल के रहना अपने घर में, छिपे हुए गद्दारों से…. कुमार विश्वास ये ट्वीट पाकिस्तानी चैनल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया था।
इससे पहले कुमार विश्वास ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले नेताओ के लिए ट्वीट किया था। जिसमें कुमार विश्वास ने लिखा था कि इस बार सबूत मांगनेवालों को कुछ ग्राम बम ही साक्ष्य के तौर पर दे देना चाहिए। यह भी पढ़ें:- कुमार विश्वास की इमरान को चेतावनी, होश ठिकाने लगा लो या ठिकाना बदल लो