‘कॉफी विद करन’ के फिनाले एपिसोड में करन जौहर की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर आई थी. करीना के साथ प्रियंका चोपड़ा भी इस शो में शिरकत करने आई थी. ऐसे में इस फिनाले में धमाल मचना तो पहले से ही तय था, लेकिन इन सबके बीच इस शो में इन दोनों ने ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए. जिसके बाद ये दोनों चर्चा में आ गए. इन दोनों ने अर्जुन के रिश्ते से जुड़ी जानकारी लीक कर दी या ऐसा भी कह सकते हैं कि करने जौहर ने ये करने पर उन्हें मजबूर कर दिया.
दरअसल, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते के बारे में बताना प्रियंका चोपड़ा ने शुरू किया. प्रियंका से करन ने पूछा ‘क्या आप जानती हैं वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं?’ इस पर प्रियंका ने मना करके बात खत्म नहीं की बल्कि बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. हालांकि, करीना टॉपिक बदलने की कोशिश करती हैं, लेकिन करन ऐसा होने नहीं देते. वो करीना से पूछते हैं ‘तो अर्जुन मलाइका को डेट कर रहे हैं. आप ये बात जानती हैं?’
करन के सवाल पर उन्होंने कहा ‘मतलब हां बिल्कुल’, जिस पर करन उन्हें चिढ़ाते हैं और कहते हैं ‘अफवाह है कि तुम मलाइका की ब्राइमेड बनोगी.’ इस पर करीना फिर से टॉपिक बदलने की कोशिश करती है. ये भी पढ़ें: गणित का एक छात्र पहले बना संन्यासी, फिर CM योगी, जानें कैसे तय हुआ ये सफर