कपिल शर्मा के शो से इन दिनों ‘चंदू चायवाला’ गायब है। आप देख रहे होंगे की शो के दूसरे सीजन में ‘चंदू चायवाला’ दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनकी इस गैरमौजूदगी से उनके फैंस खासा नराज है। और शो में उनकी वापसी को लेकर मांग कर रहे है। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर उनके फैंस शो में जल्द वापसी को लेकर सवाल कर रहे है।
हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर जब चंदन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया तो फैंस उनसे कपिल शर्मा के शो पर वापसी को लेकर कई तरह के सवाल पूछने गए। जिसका जवाब भी चंदन ने दिया।
चंदन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक कमेंट था जिसमें लिखा था- ”हैप्पी महाशिवरात्रि चंदन जी। आप एक लेजेंड हैं और आपका कोई सानी नहीं है। आप जैसे हैं, हमें वैसे ही पसंद हैं। आपकी मुस्कान से हमें खुशी मिलती है और आप हमें बहुत हंसाते हैं। प्लीज आप वापस कपिल शर्मा शो पर वापस आ जाइए। क्योंकि इस शो पर आपको बहुत मिस किया जा रहा है। हम सब आपको बेहद पसंद करते हैं।”
तो वही चंदन ने अपने फैंस के कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि “हैलो एकता। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। मैं किसी भी एपिसोड को जानबूझकर मिस नहीं कर रहा हूं। पर शायद मेरा किरदार अब खास प्रभाव नहीं डाल पा रहा है। इसलिए वे मुझे एपिसोड्स में नहीं ले रहे हैं। आपको मेरी तरह से ढेरों प्यार और शुभकामनाएं”। ये भी पढ़े-अब इस खिलाड़ी ने मारी बॉलीवुड में एंंट्री, आ रही है जबरदस्त फिल्म