बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदारो के ऐलान के साथ कई बड़े फेरबदल किए है। जिसे देखकर अब माना जा रहा है कि पार्टी कड़े मंथन के बाद ही नेताओं को टिकट दे रही है। दरअसल पार्टी के हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और बेटे वरुम गांधी की सीट में अदला- बदली की है। जिसके बाद अब मेनका गांधी सुल्तानपुर से और वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे।
मंगलवार को ही बीजेपी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा शामिल हुई थी। जिसके बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। इस सूची में पार्टी ने जया प्रदा को रामपुर से उम्मीदवार बनाया। रामपुर से सपा- बसपा गठबंधन पर आजमखान उम्मीदवार है। जिसके बाद अब ये माना जा रहा है कि इस चुनावी दंगल में अब रामपुर भी दिलचस्प सीटों में से एक हो गई है। क्योंकि जया प्रदा और आजमखान के बीच लंबे अर्से से तनातनी जारी है। आमज खान ने कई बार जय प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए है। जिसका बदला जया प्रदा इस चुनाव में पूरी तरह लेगी।
इसके साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय पीएम के बगल वाली लोकसभा सीट चंदौली से चुनावी ताल ठोंकेगे, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल को फिर टिकट दिया गया है, कहा जा रहा था कि जगदंबिका पाल सपा के संपर्क में हैं, बीजेपी से उनका टिकट कट सकता है, लेकिन उन्हें फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लगा बड़ा झटका;कई नेता बीजेपी में शामिल हुए