बॉलीवुड में एक्ट्रर्स जया बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ अपनी सख्त मिजाज़ के लिए भी काफी चर्चित है.उन्हें सर्वाजनिक जगहों पर अनजान लोगों के साथ गुलना- मिलना पसंद नहीं है. इससे पहले भी कई मर्तबा जया बच्चन को आम लोगों के नाराजगी जाहिर जताते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई बिग बी अभिताभ बच्चन का बीवी गुस्से झलकता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ले से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम के वक्त जया बच्चन अपने फैमिली फ्रेंड करण जौहर के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. बता दें कि दरअसल करण जौहर की मां हीरू जौहर का 76 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. इस बर्थ-डे पार्टी के मौके पर जया बच्चन गई थी.इसी वक्त उनके फैन को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/BvJcJppjMC3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
दरअसल हुआ यूं था कि जब जया हीरू जौहर का जन्मदिन मनाकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थी. और अपनी गाड़ी की ओर जा रही थीं. उस वक्त एक फैन ने मोबाइल से उनकी फोटो खींच करना शुरू कर दिया. जया को ये बात इतनी नाराज करने वाली लगी कि उन्होंने उस इंसान को वापस अपने पास बुलाया और जमकर लताड़ लगा डाली. इतना ही नहीं जया ने उस इंसान को तमीज खीखने के लिए कहा.
इसके बाद जब जया थोड़ा और आगे बढ़ीं तो एक और प्रसंशक उनकी फोटो खीचने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. इसके बाद जया ने उससे भी कहा, ‘Don’t do that, आपने अभी उसे नहीं देखा.’