भारतीय सेना में जो युवक इलेक्ट्रीशियन की नौकरी कर रहा था. उसी ने पाक को पुलवामा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान में रह रहे आईएसआई संगठन को पहुंचाई. इस बात का खुलासा खुफिया एजेंसी ने किया है. युवक का नाम रामकुमार बताया जा रहा है. जिसे खुफिया विभाग ने जासूसी करने के आरोप में अपनी हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि युवक पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की सारी जानकारिया पाक आईएसआई को दे रहा था. रामकुमार एक गरीब परिवार से है. बेटे की इस हरकत पर पिता और पूरा परिवार काफी शर्मदगीं महसूस कर रहा है. बता दें, राजमकुमार जालंधर कैंट मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में 2013 से ही इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्य कर रहा है.
हिरासत में लिए युवक से दो मोबाइल, चार सिम कार्ड, लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. युवक के बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया पर बने सभी अकाउंट की एसएसओसी जांच कर रहा है. मामले पर ये भी कहा जा रहा है कि युवक रामकुमार ने पुलवामा हमले के बाद की कई जानकारियां पाकिस्तान पहुंचाई हैं.
खबरें ये भी सामने आई हैं कि युवक ने एलओसी पर सेना की यूनिट्स, कंटीली तार के पास चलने वाली बीएसएफ की गश्त तक की खबरें सोशल मीडिया के द्वारा आईएसआई तक पहुंचाई हैं. ये भी पढ़ेंः- चीन की चाल का जवाब देने को तैयार हैं मोदी, मसूद अजहर को लेकर मिला ये संकेत
अभी तक हुई जांच से ये खुलासा हुआ है कि युवक आईएसआई संगठन से 6 महीनों से जुड़ा हुआ था. और उसने आईएसआई को भारतीय सेना के कई बड़े अफसरों के नंबर में सेंड किए थे. फिलहाल इस पूरे मामले पर एसएसओसी के अधिकारी पंजाब पुलिस की जांच में मदद ले रहे हैं. जिससे जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा हो सके.