IPL का खूमार हर साल क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है. वहीं इस साल होने वाले IPL सीजन 12 के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. हालांकि, 12वें सीजन के पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी किया गया है. इस साल IPL का आगाज 23 मार्च से होगा, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. जहां पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई जिसमें 23 से 5 अप्रैल तक तक 17 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया.
लोकसभा चुनाव के कारण पड़ा असर
दरअसल, इस साल लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हो रही है. हालांकि, अभी चुनावों की तारीख तय नहीं हुई है. ऐसे में अगर 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के अस्थाई कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तो इस संशोधित किया जाएगा. IPL के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘ये अब भी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर निर्भर करेगा. इसकी घोषणा के बाद अगर पहले हफ्ते के कार्यक्रम के साथ कोई मुद्दा होता है तो BCCI इस हल करेगा.’
ये है मैचों का शेड्यूल
23 मार्च को चेन्नई बनाम बेंगलुरु, 24 को कोलकाता बनाम हैदराबाद/ मुंबई बनाम दिल्ली, 25 राजस्थान बनाम पंजाब, 26 दिल्ली बनाम चेन्नई, 27 कोलकाता बनाम पंजाब, 28 बेंगलुरु बनाम मुंबई, 29 हैदराबाद बनाम राजस्थान, 30 मुंबई बनाम पंजाब, 31 मार्च हैदराबाद बनाम बेंगलुरु/चेन्नई बनाम राजस्थान. वहीं अप्रैल महीने की बात करें तो 1 अप्रैल पंजाब बनाम दिल्ली, 2 राजस्थान बनाम बेंगलुरु, 3 मुंबई बनाम चेन्नई, 4 दिल्ली बनाम हैदराबाद और 5 अप्रैल बेंगलुरु बनाम कोलकाता की भिड़ंत होगी. ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की NO ENTRY
???? Announcement ????: The #VIVOIPL schedule for the first two weeks is out. The first match of the 2019 season will be played between @ChennaiIPL and @RCBTweets
Details – https://t.co/wCi6dYHlXL pic.twitter.com/TaYdXNKVSx
— IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2019