ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे के मौके पर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने सेना की कैप पहनकर मैच खेला. जिसके बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने आईसीसी से भारतीय टीम के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. टीम पर खेल में राजनीति करने का बेबुनियाद आरोप मढ़ दिया.पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की कैप पहनकर मैच खेला.
सभी भारतीय खिलाड़ी ने अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी। 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद और पांच जवान घायल हो गए थे। पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ एक्शन लेना चाहिए।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कुरैशी ने कहा, ‘दुनिया ने देखा कि भारतीय टीम ने अपनी खेल वाली कैप के बजाय सेना की विशेष कैप पहनी, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसका ध्यान दिलाए जाने के बजाय खुद इसका संज्ञान लें।’ये भी पढ़ें:यूपी के ट्रैफिक कांस्टेबल की ईमानदारी को सलाम, ऐसे निभाया वर्दी का फर्ज