अमेरिका के कानून प्रवर्तन के अफसरों ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करने के आरोप में एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने पैसेंजर्स के सामने ही पायलट को हाथों में हथकड़ी लगाई. पकड़े गए भारतीय पायलट को विमान से नीचे उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को पायलट नई दिल्ली से विमान लेकर सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर पहुंचा था। मुंबई निवासी भारतीय पायलट की उम्र 50 साल है और वह फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर भारतीय विमानन कंपनी में तैनात है. अक्सर अमेरिका में उड़ानें संचालित करता रहता है।
नियमानुसार अमेरिका से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जानकारी उड़ान भरने के 15 मिनट के भीतर यूएस ब्यूरो ऑफ कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को मुहैया करानी होती है। सूत्रों के अनुसार , फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) एजेंट्स ने उसके अमेरिका में दाखिल होने का इंतजार किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। एक सूत्र ने कहा, फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) एजेंट्स ने उसके अमेरिका में दाखिल होने का इंतजार किया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि ‘उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पायलट का पासपोर्ट सीज कर दिया गया है. अमेरीकी अधिकारियों ने अमेरिकी वीजा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद उसे दिल्ली की फ्लाइट में अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया।
‘ अन्य सूत्र ने कहा, ‘बाद में पता चला कि वह पिछले दो महीनों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करने और उसतक पहुंच के कारण एफबीआईके स्कैनर पर था। अमेरिका के होटल में ठहरने के दौरान उसके इंटरनेट उपयोग की निगरानी करने पर महत्वपूर्ण सबूत मिले। एफबीआई ने लिफाफाबंद डोजियर में भारतीय अधिकारियों को सबूत सौंपे दिए हैं।’ ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर अकेले भारी पड़े विराट कोहली, बना दिया गजब का रिकॉर्ड