हाल ही में टीवी चैनल की लाइव डिबेट शो में पीएम मोदी को गालियां दिए जाने पर गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. ये डिबेट शो मेरठ के कमला नेहरू वाटिका में चल रहा था. युवक के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. और पुलिस ने वीडियो की जांच पर कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. और बुधवार को निजी चैनल द्वारा लोकसभा चुनाव पर सरकार के पांच सालों के कार्यों और पुलवामा हमले पर डिबेट चल रही थी. शो में बीजेपी के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और अन्य राजनीतिक दलों के भी पदाधिकारी शामिल हुए थे.
शो के शुरू होने के कुछ समय बाद ही एक युवक ने पुलवामा हमले और एयरस्ट्राइक पर पीएम मोदी को अपशब्द कह डाले. ये देख वहां मौजूद पार्टी नेता भड़क उठे. और युवक की जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते लाइव डिबेट शो में बड़ा हंगामा हो गया. युवक की पिटाई होते देख लोगों ने उसे बचाया. पर कुछ लोगों ने पूरी घटना की वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पूरी घटना पर पुलिस ने कहा कि हमें अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई. और हम वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं. अगर उसमें हमें कुछ भी गलत दिखाई देता है. तो पूरी जांच की जाएगी और आरोपियों पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ेंः- महिला दिवस पर देशभर की बेटियों को पीएम मोदी ने दी सौगात..कर दिया बड़ा ऐलान