वाराणसी बीएचयू कला संकाय के पास छात्रों और अन्य युवकों में लड़ाई हो गई। छात्रों का आरोप है कि बाहर से आए युवकों ने उनक पर हमला कर दिया। इस लड़ाई कई युवको को सर में चोट भी आई है। इस बीच लड़ाई में फायरिंग भी की गई थी।
छात्रों मे अन्य युवकों के खिलाफ लंका थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद बीएचयू के आसपास का माहौल बिगड़ गया है। वही छात्रों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। छात्र इस घटना के लिए चीफ प्रॉक्टर को जिम्मेदार बता रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शांत कराया। वही दूसरी ओर बिड़ला हॉस्टल के पास पत्थरबाजी हो गई।
वही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पहुंची चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह ने बिड़ला और एलबीएस हॉस्टल के कमरों में तलाशी ली। चीफ प्राक्टर ने बताया कि छात्रों के कमरे से पत्थर, खाली बोतल, चाकू, लोहे की राड बरामद हुई है। बुधवार को संकाय प्रमुखों के साथ बैठक कर कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। मामले को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन के तौर पर परिसर में पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी है।