हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार साले बहनोई समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग बारात से वापस आ रहे थे। पुलिस- प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। ये सड़क हादस का मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ककरघटा के पास मिलन ढाबे पर हुआ।
यहां रात में एक बारात में शामिल होकर लौट रहे 3 बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस- प्रशासन ने सभी को सीएचसी शाहाबाद लाई जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में भिड़त हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान बलराम गुप्ता पुत्र शिव दयाल विनय कुमार गुप्ता पुत्र राजाराम निवासी खजांची टोला शहर कोतवाली व बलराम के साले पिंकू गुप्ता पुत्र रामनारायण निवासी मियांपुर शाहाबाद के रूप में हुई।
बताया जाता है कि बलराम व विनय स्कूटी से एक बारात में जा रहे थे स्कूटी मिलन ढाबे के पास पंचर हो गयी तो बलराम ने अपने साले पिंकू को बुलाया था और उसी के बाइक से बारात गए थे और वापस ढाबे के पास आ रहे थे।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। ये भी पढ़ें:आपका अभिनंदन है ये दिन भूल नहीं सकता हिंदुस्तान