राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बावजूद लुटेरों की नजर हाईप्रोफाइल अधिकारियों की गाड़ी पर है। मामला केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी की कार लूट का है। जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य की कार को बदमाशों ने दिल्ली के थाना निजामुद्दीन क्षेत्र के बारापुला से कार लूटी थी। इसके बाद वह नोएडा की ओर फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने 20 मिनट के अंदर ही कार को बरामद कर लिया। हालांकि बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
दरअसल नड्डा के ओएसडी आदित्य की कार में जीपीएस लाइव लोकेशन एक्टिव था, जिसकी वजह से कार की लोकेशन उन्हें मोबाइल पर मिल रही थी। लूट की वारदात के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। और मोबाइल से मिल रही लोकेशन के आधार पर नोएडा-गाजियाबाद जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की 4 टीमों को अलर्ट कर दिया गया। जिसके बाद महज 20 मिनट में ही जैसे ही कार नोएडा की सीमा में घुसी तो वहां पहले से तैनात पुलिस को देखकर बदमाश कार सेक्टर 2 के पास छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है वारदात के वक्त आदित्य कार में पीछे की सीट पर बैठे थे और गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही गाड़ी बारापुला के पास पहुंची, वहां गन पॉइंट पर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद आदित्य ने तुरंत इसकी सूचना और लाइव लोकेशन नोएडा पुलिस को दी और बताया कि बदमाश कार को डीएनडी होते हुए नोएडा की तरफ ला रहे हैं। सूचना के आधार पर नोएडा थाना 20 पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत चार टीम बना दीं।
एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। सूचना मिलते ही नोएडा एसएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने 20 मिनट में गाड़ी को बरामद कर लिया। फिलहाल, ओएसडी से लिखित शिकायत लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।