यूपी के बहराइच जिले से एक बड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जब गुरुवार को जिले की गेरुआ नदी में वन क्षेत्राधिकारी मोटरबोट से गश्त लगा रहे थे. तभी उन्हें नदी में एक अजगर तैरता दिखाई दिया. जिसे वन क्षेत्राधिकारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
नदी में तैरता अजगर पैथन प्रजाति का है ऐसा रेंजर का कहना है. और ये आमतौर पर नदियों में नहीं पाया जाता. पर नदी में तैरते इस अजगर की लंबाई हैरान कर देने वाली है. क्योंकि इस प्रजाति के अजगर असम और दक्षिण भारत के जंगलों में पाए जाते हैं.
और अब इनकी संख्या भी काफी कम हो चुकी हैं. वन अधिकारी ने पूरी घटना पर कहा कि जब वो गश्त लगा रहे थे. तब उन्हें पानी में कुछ हलचल दिखाई दी. इसके बाद वो अपनी बोट को थोड़ा करीब लेकर गए. और जब वहां पहुंचकर देखा तो वो दुर्लभ प्रजाति का अजगर निकला. जब ये खबर जिले के लोगों को मिली तो पूरे इलाके में सनसनी मच गई. तो कुछ लोग उसे देखने के लिए भी काफी उत्साहित नजर आए. ये भी पढ़ेंः- सीएम योगी ने पुलवामा शहीदों की पत्नियों को सौंपे ज्वॉइनिंग लेटर हर आंख भर आई