पाकिस्तान दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बधाई संदेश भेजा है, लेकिन पुरानी परंपराओं को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान दिवस में शामिल होने का बहिष्कार किया है. पीएम मोदी ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि समय आ गया है कि इस उपमहाद्वीप के लोग लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए मिलकर काम करें. ऐसा माहौल बने जिसमें आतंकवाद और हिंसा का स्थान न हो.
वहीं इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी आज पाकिस्तान दिवस से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. दिल्ली में भी पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं जाएगा. वहीं बार-बार मना करने के बाद भी पाकिस्तानी उच्चायोग ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फेंस को आमंत्रित किया है. यही कारण है कि भारत ने कार्यक्रम में शामिल होने से साफ इंकार किया है.
वैसे आमतौर पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी या फिर विदेश राज्य मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं. ये भी पढ़ें: इन तीन राज्यों के वोटर्स से पीएम मोदी सबसे ज्यादा संतुष्ट बताई ये खास बातें