हर शक्स दुनिया में सुख-शांति से जीने के लिए जॉब या बिजनेस करता है. कुल मिलाकर इंसान सुकून- चैन की जिन्दिगी बिताना चाहता है.लेकिन, आज कल व्यस्त रहने के कारण इंसान सुकून को खोता जा रहा है.हर व्यक्ति किसी न किसी आजिविका के जरिए से जुड़ा होता है.हर व्यक्ति कड़ी मेहनत करके सफलता को हासिल करना चाहता है। लेकिन,अक्सर ये शिकायत रहती है कि उन्हें पूरी मेहनत और तमाम कोशिशे के बावजूद कामयाबी नहीं मिल पाती है.
आखिरकार इंसान से कहां चूक हो जाती है. जिससे नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं हो पाती है। अगर आपको भी इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे है. तो आज इस ख़बर में आपकों कुछ ऐसे वास्तु के उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप नौकरी या व्यवसाय को सफल बना सकते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के कुछ आसान उपाय.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नौकरी या व्यवसाय में सफलता के लिए टेलिफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि चीजों को उत्तर या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए। साथ ही ऑफिस में पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके बैठना चाहिए. इस प्रकार आपको सफलता जरूर मिलती है. ये भी पढ़ें:आर्टिकल 35A पर उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को दी नसीहत, अगर ऐसा हुआ तोअरुणाचल से खराब हो जाएंगे हालात’