मेषः
दिन का आरंभ चिंता और उद्वेग के साथ होगा. साथ-साथ स्वास्थ्य की शिकायत भी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च होगा. प्रेमीजनों के बीच वाद-विवाद होने से मनमुटाव या बोलाबोली होगा. अत्यधिक कामुकता आपके मानभंग का कारण न बने इसका ध्यान रखें.
वृषभः
नकारात्मक विचार पर हावी न हो जाएं इसका ख्याल रखने की गणेशजी चेतावनी देते हैं. मानसिक अस्वस्थता आपको परेशान करेंगे. स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ सावधानीपूर्वक कार्य करें. संतानों की समस्याएं आपको चिंतित करेंगे.
मिथुनः
आज कोई भी अविचारी कदम उठाने से बचें, ऐसा गणेशजी कहते हैं. हालांकि कार्य में सफलता तो आपको मिलेगी ही. प्रतिस्पर्धियों को भी आप परास्त कर सकेंगे. भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ खूब अच्छे सम्बंध रहेंगे. सार्वजनिक मान-सम्मान मिलेगा. चित्त में प्रसन्नता रहेगी.
कर्कः
गणेशजी कहते हैं कि आज आप सांसारिक विषय किनारे रखकर आध्यात्मिकता की तरफ मुड़ेंगे. गहरे चिंतन- मनन आपको अलौकिक अनुभूति कराएंगे. हितशत्रुओं से बचकर रहें. नए कार्यों का प्रारंभ न करने तथा स्त्री और पानी से संभलने की गणेशजी सलाह देते हैं. वाणी पर संयम रखना जरूरी है.
सिंहः
नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे. जमीन, मकान तथा वाहन आदि दस्तावेज करने में सावधानी रखें. जलाशय से बचें भावनात्मकता के प्रवाह में न बहने की गणेशजी की सलाह है.
कन्याः
गणेशजी की कृपा से आज आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी. घर में शांति और आनंद का वातावरण आपके मन को प्रसन्न रखेगा. आफिस में संघर्ष या मनमुटाव के अवसर आ सकते हैं. इससे सावधान रहना आवश्यक है.
तुलाः
गणेशजी आपको जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानपूर्ण व्यवहार रखने के लिए कहते हैं. आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से मनमुटाव करा सकती है. दुविधा में फंसा मन आपको कोई ठोस निर्णय पर नहीं आने देगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिकः
गणेशजी की कृपा से आपका हर कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आप खुश रहेंगे. बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भई प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे. गृहस्थजीवन में आनंद रहेगा. धन प्राप्ति और पदोन्नति का योग है.
धनुः
सामाजिक क्षेत्र में नौकरी- धंधा में और अन्य क्षेत्रों में आज का दिन लाभदायक रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं. मित्रों, सगे- सम्बंधियों के साथ बाहर जाएंगे. मांगलिक प्रसंगों में उपस्थित होंगे. विवाहोत्सुक युवक- युवतियों की वैवाहिक समस्या हल होगी. प्रवास- पर्यटन होंगे.
मकरः
गणेशजी के विचार से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा. स्वास्थ्य खराब होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ रकझक के कारण मन दुःखी होगा. परिणाम स्वरूप मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थ रहेंगे. क्रोध पर अंकुश रखना पड़ेगा. अधिक खर्च होने से पैसे की तंगी रहेगी.
कुंभः
तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे. कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन प्रवास या मिलन- मुलाकात का अवसर आएगा. आर्थिक लाभ होगा. शुभ अवसर पर बाहर जाना होगा. आनंददायक समाचार प्राप्त होगा. गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है. नौकरी-व्यवसाय की जगह परिस्थिति अनुकूल रहेगी और कार्य में सफलता मिलेगी.
मीनः
गणेशजी के आशीर्वाद से आप गृहस्थ जीवन और दांपत्यजीवन में सुख- शांति का अनुभव करेंगे. एकाध छोटे से प्रवास का आयोजन भी होने की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन लाभ होगा. भागीदारी में लाभ तथा सार्वजनिक जीवन में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. दूर बसनेवाले स्नेहीजनों का समाचार आपको खुश करेगा.
Source: Ganesha Speaks