मशूह आईएएस बी. चंद्रकला के नाम फर्जी लिंक्डइ प्रोफाइन का मामला सामने आया है। दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने बीं. चंद्रकला के नाम से लिंक्डइन पर फर्जी अकाउंट बनाया था। जिस पर उनके नाम से कई फर्जी पोस्ट की गई थी। वही इसकी जानकारी जब बी चंद्रकला को लगी। तो उन्होने इसकी जानकारी एसएसपी वैभव कृष्ण को दी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने बी. चंद्रकला के नाम पर सोशल साइट लिंक्डइन पर फर्जी अकाउंट बना दिया। इस अकाउंट पर बीं चंद्रकला की असली फोटो लगाई गई। जिसके बाद इस अकाउंट पर और भी कई फोटो पोस्ट की गई। जिसके इस प्रोफाइल से देश के कई बड़े लोग जुड़ने लगे। वही कुछ समय बात इस प्रोफाइल से इस अकाउंट से कई आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिसके बाद लोगों ने लिंक्डइन पर आपत्ति जताई। वही इस घटना के बाद कई लोगों ने बी. चंद्रकला को फोन किया और इसकी जानकारी दी। जिसके बाद इस अकाउंट को आईएएस बी. चंद्रकला ने फर्जी बताया
एसएसपी ने बताया कि आईएएस बी. चंद्रकला के नाम पर फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल बनाया गया था। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी। यहां भी पढ़ें:-सीएम योगी मजदूरों के बच्चों को देखकर बोले ‘इन्हें मेरे हेलीकॉप्टर में बैठाओ’