फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। हेमा मालिनी ने 31 मार्च से अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया। वही रविवार को गोवर्धन इलाके में खेतों में काम कर रही महिलाओं के बीच पहुंच गई। ड्रीम गर्ल को खेतों में देख सभी चौक गए। हेमा मालिनी ने यहां महिलाओं के साथ धान के खेतों में जा कर फसल काटी।
हेमा मालिनी ने अपने अपने ट्वीटर पर कहा कि “मैंने गोवर्धन क्षेत्र से चुनावी कैंपेन शुरू किया। खेत में महिलाओं से बात करने का मौका मिला। ये कुछ फोटोज आपके लिए”।
वहीं हेमा मालिनी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
@explorediary ट्विटर हैंडल से एक यूजर ने लिखा, “अच्छी फोटोशूट है। फोटोग्राफर ने लुक और बैकग्राउंड के साथ न्याय किया है। अच्छी लाइट और सही फिल्टर इस्तेमाल किए गए हैं”।
वहीं एक अन्य यूजर्स @sonu_kaliraman ने लिखा, “बस पगली रुलायेगी क्या, जा आराम कर थक गई होगी, मैं तो कहता हूं अब तू घर ही रह। एक यूजर ने लिखा है, मैडम साड़ी का रंग अच्छी तरह खेत से मैच कर रहा है।
आपको बता दें कि 11 अप्रैल को मतदान होना है।
सभी पार्टियां अपने चुनावी कैंपेन में जुट गए है। मथुरा में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इन चुनावों का परिणाम 23 मई को आने है।