आईपीएल के 12वें सीजन के आगाज के साथ चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी शानदार आगाज किया है। सीजन के पहले मैच में ही धोनी की टीम में विराट की टीम के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। तो विराट को छह विकेट से मात दे दी। तो वही मैच के दौरान हरभजन सिंह ने रॉयल्स की टीम के 3 विकेट गिराकर सारे मैच की दिशा ही पलट दी।
आपको बता दे कि भज्जी ने अपने 4 ओवर की 20 गंदों में रॉयल्स के 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान विराट 6 रन, मोइन अली 9 रन और एबी डिविलयर्स 9 रन बनाकर भज्जी के शिकार हुए थे। भज्जी के इस परफॉर्मेंस के चलते रॉयल्स की टीम महज 70 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भज्जी के इस शानदार कारमाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भज्जी के बाद टीम के दो स्पिनर्स ने भी यही लय मैच में बनाई रखी। जिसके चलते रॉयल्स के खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए। भज्जी के बाद मैदान में इमरान ताहिर उतरे। ताहिर ने रॉयल्स के मिडर ऑर्डर को तबाह किया। ताहिर ने अपने कोटे में 3 विकेट लिए। वही जडेजा ने 2 विकेट लिए।
मैच के बाद भज्जी ने कहा कि उनके खिलाफ शुरुआत में ही विकेट लेकर अच्छा लगा। जिसके बाद और ज्यादा आसान हो गया। वही मैच के बाद मैन ऑफ दा मैच का खिलाब पाकर काफी अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही खेलता रहूं।