लोकसभा चुनाव के चलते तमाम पार्टियां एक एक करके उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में अब जल्द ही बीजेपी भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है। शनिवार को बीजेपी के गहन मंथन के बाद 100 उम्मीदवारो का खुलासा हो सकता है। जिसके चलते अब पार्टी के पास टिकट की दावेदारों की बाढ़ आ गई है। इसी बीच अब वडोदरा से एक चायवाले ने बीजेपी से टिकट की मांग की है।
आपको बता दे कि ये चाय बेचने वाला शख्स कोई आम व्यक्ति नहीं है। इसका नाम किरन महिडा है। जो 2014 में चुनाव के समय पीएम मोदी की वडोदरा से उम्मीदवार के दौरान उनके समर्थक के तौर पर पर्चे पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद अब किरन महिडा ने बीजेपी की लोकसभा चुनाव समिति से टिकट की मांग की है। बता दे कि इस चुनाव के चलते इन दिनों बीजेपी भी उम्मीदारो का चयन कर रही है। जिसके चलते पार्टी ने ऐलान किया है कि चयन प्रक्रिया में शामिल कोई भी व्यक्ति दावेदारी दर्ज करवा सकता है। जिसके चलते अब वडोदरा में किरन महिडा ने भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी।
हालांकि अभी तक पार्टी में ये साफ नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा सीट से चुनावी मैदान मे उतरेंगे या नहीं। पीएम मोदी 2014 मे वाराणसी और वडोदरा सीट से लोकसभा चुनाव में उतरे थे। लेकिन दोन ही सीट पर जीत हासिल होने के बाद पीएम मोदी ने वडोदरा सीट छोड़ दी गई थी।
गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने उम्मीदवारो की पंसद की प्रकिया चल रही है। इस दौरान कोई भी जिले का कार्यकर्ता पार्टी में टिकट की दावेदारी कर सकता है। वी किरन महिडा की वडोदरा कॉर्पोरेशन ऑफिस के सामने चाय की दुकान है। इससे पहले भी उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की है।