भारतीय वायुसेना की ओर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद करने की वजह से पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय लोग इस वक्त आम जनता अनोखे अंदाज में इसे त्यौहार की तरह मना रहे है। मध्यप्रेदश में एक दूल्हा अचानक से जश्न मनाने वाले ग्रुप के बीच जाकर नांचने लगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि दूल्हे का घोड़ी से उतरना अशुभ होता है। लेकिन, दूल्हे ने सब चीजों दरकिनार रखते हुए वायु सेना द्वार पाक के खिलाफ की गई कार्रवाई के जश्न में नांचने लगा. इस मौके पर बारातियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे.
इसलिए दूल्हे गणेश सुखलाल देओरे के भतीजे ने दूल्हे को घोड़ी से उतार लिया। फिर उसके बाद उन्हें अपने कंधे में बैठा लिया गया। जबकि वह तिरंगा लहराते हुए 10वीं शताब्दी के सेंधवा किले के गेट तक डांस किया। जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की खबर के बाद हर समुदाय के लोग गलियों में निकल आए। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर इसका जश्न मनाया।
गणेश की बारात शास्त्री नगर स्थित उनके घर से निकली ही थी। जब उनके पास एयर स्ट्राइक की खबर पढ़ी। इसके कुछ देर बाद, वह एक ग्रुप के पास से गुजरे जो ढोल-ताशे बजाकर जश्न मना रहे थे। पटाखे भी छोड़े जा रहे थे और भीड़ द्वारा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए जा रहे थे।
इसके बाद दूल्हे ने भी उत्साह में बारातियों से उसे तिरंगा देने को कहा।
जिसके बाद दूल्हे ने भारतीय तिरंगे को हाथ में थामकर बारात आगे की ओर बढ़ी।उसके बाद उसने डांसिंग पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। हालांकि रिवाज के अनुसार, दुल्हन के घर तक पहुंचे बिना जमीन पर पैर नहीं रखने होते हैं इसलिए दूल्हे के चचेरे भाई ने उसे अपने कंधे पर उठा लिया। ये भी पढ़ें :एयरस्ट्राइक को लेकर भारत के साथ कई देश, चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा पाक