पीसीएस-2019 की परीक्षा दे रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बड़ी राहत दी है। दरअसल लंबे समय से परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच परीक्षा पर कई भ्रम बने हुए थे। जिसे पर अब संघ लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों से नए पैटर्न पर होने वाली परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएगा। और साथ ही सवाल कितने होंगे। ये भी बताया गया है। जिसके बाद अब परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों की परीक्षा देने में आसानी होगी।
आपको बता दें कि आयोग के कैलेंडर में पीसीएस की मुख्य परीक्षा 17 जून को होनी है। जिसके चलते अब परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के पास सिर्फ ढाई महीने का समय बचा है। पीसीएस की ये परीक्षा नए पैटर्न के हिसाब से होगी। जिसमें अब अनिवार्य विषय सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्रों की जगह चार प्रश्नपत्र आएंगे।
हालांकि अब तक पीसीएस की मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार नए पैटर्न में चार प्रश्नपत्रों में लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरकीय प्रकार के सवाल होंगे। इसके साथ ही सामान्य अध्ययन के प्रत्येक सवालों की संख्या 20 होगी। और इन 20 सवालों को दो हिस्सों में बांटा गया होगा। जिसमें 10 लघु उत्तरीय होंगे और 10 सवाल दीर्घ उत्तरीय होंगे। लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा 125 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा 200 होगी।
गौरतलब है कि आयोग ने 30 मार्च को ही पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसमें 19096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा के तहत पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती होनी है।