लालगंज थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज का तार गिरने से 28 से ज्यादा लोग झुलस गए. साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में बेचन गुप्ता के यहां श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हवन कार्यक्रम अयोजित किया गया था. साथ ही यहां ध्वज की स्थापना भी होनी थी, लेकिन इसी दौरान ध्वज स्थापना के लिए हरा बांस उठाते समय 11 हजार वोल्टेज का तार फंसर टूट गया और इतना बड़ा हादसा हो गया.
ऐसे फैल गया करंट
वहीं 11 हजार वोल्टेज का तार पंडाल के ऊपर गिरा, जिससे करंट पंडाल के पाइपों में फैल गया जो कि लोहे के थे. इसके बाद इस करंट की चपेट में परिवार वालों समेत गांव के लोग और रिश्तेदार आ गए. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोग मदद के लिए भागे. वहीं आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर मोबाइल से फोन करके बिजली की सप्लाई बंद कराई गई. वहीं झुलसे लोगों को प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया, लेकिन पीएचसी पर डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं थी. इन सबके बीच प्राथामिक इलाज शुरू किया गया.
इतले लोग हो गए घायल
पंडाल में मौजूद लोगों में जो लोग घायल हुए उनमें रिश्तेदारों समोत गांव के लोग शामिल हैं. दुर्गावती 32, किरन 15, ज्ञानमती 42, कुलदीप 15, चंद्रावती 45, लक्ष्मीना 50, केवल 58, शारदा 45, नीतू 15, मीना 15, सिवानी 19 साल, अंतिमा 16, महिमा 13, सुमन 17, हिमांशु 6, सृष्टि 4, शिवम 10, रंजन 19, अंकिता 12, ममता 12, मंसूर 14, नेहा 12, सोहरता 55, सरस्वती 53, संगीता 30, गुडिया 13, प्रेमशीला 40 और हुबराजी 65 समेत 28 लोग घायल हुए.
अस्पताल पर टूटा गांव वालों का गुस्सा
वहीं अस्पताल में डॉक्टरों के न होने से लोगों में अस्पताल के लिए गुस्सा है. गुस्साए गांव वालों ने अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर, एसडीएम सदर एसपी शुक्ल, सीएमओं डॉ. जेएलएम कुशवाहा जिला अस्पातल पहुंचे. ये भी पढ़ें: केजरीवाल का उपवास समझ से परे है शीला दीक्षित की बातों से तिलमिलाए केजरीवाल