गाजियाबाद पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. जहां पुलिस ने 102 किलोग्राम सोना पकडा़ है. दरअसल, यूपी की गाजियाबाद पुलिस चेकिंग ले रही थी. इसी दौरान मोदी नगर थाना इलाके में एक गाड़ी की चेकिंग के दौरान पुलिस को 102 किलोग्राम सोना मिला. इस सोने की कीमत 38 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जहां इतना सारा सोना देखकर पुलिस हौरान रह गई, तो वहीं गाजियाबाद इलाके में ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, दो सुरक्षा गार्ड इस सोने को लेकर जा रहे थे. इनके साथ एक चालक और एक कैशियर भी मौजूद था. वहीं इसकी सूचना इनकम टैक्स को भेज दी गई है.
बताया जा रहा है कि इस सोने को विदेश से आयात किया गया है. सोने को दिल्ली एयरपोर्ट से हरिद्वार की कुंदन केयर ले जाया जा रहा था. ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव