पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कोटा के मुर्तजा अली ने शहीदों के परिजनों को 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. और इन पैसों को वो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान करेंगे. मुर्तजा अली ने इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में ई-मेल के द्वारा पीएम मोदी से मिलने का भी समय मांगा है. और पीएमओ से उन्हें दो से तीन दिनों के अंदर मिलने का समय बताया गया है.
आपको बता दें, मुर्तजा अली राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं. और जन्म से ही नेत्रहीन हैं, मुर्तजा अली बर्न रेडिएशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से जीपीएस, कैमरा या किसी और उपकरण के बिना ही वाहनों को ढूंढ निकालते हैं. और वर्तमान समय में अली एक वैज्ञानिक की तरह मुंबई में काम कर रहे हैं.
मुर्तजा अली के इस कदम पर सभी लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं. और साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए भी मुर्तजा अली एक अच्छा उदाहरण हैं. जिन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया. ये भी पढ़ेंः- इंटरनेशनल आतंकी घोषित होगा मसूद अजहर, अब पाकिस्तान भी बोला तौबा-तौबा