लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि, इसकी अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थी, जिन्हें आज जाकर विराम मिला. वहीं गंभीर इस लिस्ट में अकेले नहीं जिन्होंने राजनीतिक की दुनिया में एंट्री ली हो. उनसे पहले कई सेलिब्रिटी ने राजनीति में एंट्री ली है.
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकार लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन जनवरी 2019 में वो उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें बीजेपी महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यही नहीं सीरियल भाबीजी घर पर हैं में भाभी जी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने फरवरी में कांग्रेस का हाथ थामा. मुंबई कांग्रेस समित के अध्यक्ष संजय निरुपम और पार्टी नेता चरण सिंह सप्रा की मौजूदगी में शिल्पा कांग्रेस में शामिल हुई. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की. इससे पहले साल 2004 में उन्होंन कांग्रेस के टिकट पर बंगाल से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गई थी.
इस लिस्ट में हेमा मालिनी, जया बच्चन, स्मृति ईरानी समेत शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई एक्टर्स हैं. जो राजनीति के गलियारों में कदम रख चुके हैं, जिनमें अब एक नाम गौतम गंभीर का भी जुड़ चुका है. ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इन 5 बयानों ने छेड़ दी थी देश में बहस