जम्मू-कश्मीर के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने राजनीतिक पार्टी का गठन कर दिया है. उन्होनें राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है.शाह की पार्टी का नाम ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ है. उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं आईएएस, डॉक्टर रहे शाह फैसल की आईएस से नेता बनने तक की कहानी…
सियासी पंडितों के बीच ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी न किसी राजनीतिक पार्टी का दामन थाम सकते हैत. हालांकि अब उन्होंने खुद की पार्टी का गठन करने का फैसला किया है. इस नई राजनीतिक पार्टी में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा रहा है. जिनमें छात्र नेता शेहला रशीद के इलावा जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से कुछ वरिष्ठ लोग भी शामिल हैं.
Srinagar: Former IAS officer Shah Faesal has launched his political party the 'Jammu and Kashmir Peoples' Movement,' today. Former Vice-President of the JNU Students' Union (JNUSU), Shehla Rashid, also joined Faesal’s party. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/z7X0nxHl98
— ANI (@ANI) March 17, 2019
आपकों बताते चलें कि फैसल ने साल 2010 में आईएएस परीक्षा में अच्छे अंकों से टॉप किया था. इसके साथ ही वे कश्मीर के पहले ऐसे युवा हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था. उसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर का होम कैडर आवंटित किया गया था. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट, स्कूल शिक्षा निदेशक और राज्य के स्वामित्व वाले पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया. ये भी पढ़ें:19 साल का लड़का एक हफ्ते में 3 लोगों को मार डाला, दादा को भी नहीं छोड़ा