यूपी के वृंदावन में इस वक्त होली के कार्यक्रम चल रहे हैं. और इसी बीच जर्मन से आई महिला ने जमकर हंगामा कर दिया है. जर्मनी महिला डाकघर गई थी. और पार्सल पर बकाया राशि मांगे जाने पर उसने डाककर्मी को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. हद तो तब हो गई कि वो महिला थप्पड़ मारने के बाद वहां से पार्सल लेकर भाग गई. हालांकि पूछताछ करने के बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया.
बता दें, जर्मनी महिला काफी समय से वृंदावन में रह रही है. और वो सोमवार की सुबह अपना पार्सल लेने डाकघर पहुंची थी. तब डाकघर में उसे बताया गया कि उसके पार्सल का अभी 3046 राशि बकाया है. और भुगतान करने के लिए कहा.
पैसे मांगे जाने पर महिला नाराज हो गई. और पार्सल छीनकर वहां से भागने लगी. और जब कर्मचारियों ने उसे पकड़ा. तब उसने डाक सहायक पर थप्पड़ जड़ दिया. और उसके साथ मारपीट मारनी शुरू कर दी. ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर, यूपी में खत्म हो गई ये टेंशन