शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीलीभीत में बस और कार के बीच जबरजस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। पीलीभीत बरेली नेशनल हाइवे पर खमरिया पुल के पास हुए इस हादसे की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार और टूरिस्ट बस दोनों सड़क पर पलट गए। हादसा शनिवार आधी रात करीब 3:00 बजे जहानाबाद क्षेत्र के खमरिया पुल के पास हुआ।
हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। जिसमें छह लोगों को हल्की चोट आई है। जबकि कार सवार मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद कार का शीशा तोड़कर कार सवार मतृकों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार बरेली की ओर से आ रही एक कार सामने से आ रही नेपाली टूरिस्ट बस से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह सड़क किनारे खाई में पलट गई। जहानाबाद पुलिस ने दमकल गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया। इसके बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में मरने वाले पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र और उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले हैं। कार सवार लोग बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने गए थे। वहां से लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों की शिनाख्त न्यूरिया थाना इलाके के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी मुन्ने मंसूरी(50) उनकी पत्नी मुन्नी(45), दामाद आजम(25) निवासी किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड, जमील अहमद(55) उनकी पत्नी नसरीन(53) के रूप में हुई।