बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टंट मैन देख गए हैं, लेकिन हम आपको ऐसी पहली स्टंट वुमन के बारे में बताने जा रहे हैं जो महज 14 साल की उम्र से ही स्टंट करने लग गई थी. वो महिला हैं रेशमा पठान. रेशमा की लाइफ पर डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर ने ‘द शोले गर्ल’ फिल्म बनाई, जिसे हाल ही में जी5 पर रिलीज किया गया. रेशमा की उम्र 65 साल है और वो फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस की बॉडी डबल का काम कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया ‘इस फील्ड में आने के लिए कईयों ने विरोध किया, लेकिन मेरी मजबूरी थी और मैंने इसी रास्ते को चुना. मुझे घर चालाना था और इसी इच्छाशक्ति ने मेरी हिम्मत टूटने नहीं दी. लेकिन मर्दो की दुनिया में मेरे सामने कई अड़चन भी आई.’
राह में थी कई मुश्किलें, फिर भी हुई कामयाब
रेशमा ने बताया कि ‘इंडस्ट्री में मैंने एक जूनियर अर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था. वैसे तो मैं यहां एक्टिंग करने ही आई थी, लेकिन जब भी मैं एक्टिंग करने की ख्वाहिश रखती थी तो मुझे जवाब मिलता था तुम स्टंट करो तुमसे एक्टिंग नहीं होगी. मेरे ऊपर जूनियर आर्टिस्ट का ठप्पा लगा था. इसलिए मुझे एक्ट्रेस का रोल किसी ने नहीं दिया. महिलाओं को हमेशा पुरुषों की बदनियत का सामना करना पड़ा है. उस दौर में भी लड़कियां कास्टिंग काउच का शिकार होती थी. वैसे तो मैं मजबूत थी और किसी को भी मुक्का जड़ सकती थी, लेकिन फिर मैं सोचती थी कि घर भी चलाना है.’
उन्होंने बताया कि उनके सामने कुछ डायरेक्टर और एक्टर्स ने डिमांड रखी, लेकिन मैं चालाकी से बच निकलती थी. उनसे मैं कोई समझौता नहीं करती थी, लेकिन ये जरूर कह देती थी कि ऐसा कुछ काम न करें जिससे आपकी इज्जत मेरी नजर में कम हो जाए. ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड: फायरिंग में 30 लोगों की मौत, फेसबुक पर लाइव था हमलावर