अप्रैल फूल को लोग अक्सर एक दूसरे के साथ मजाक कर उन्हें बेवकूफ बनाते है। लेकिन टीवी एक्टर्स तनाज और बख्तयार के लिए 1 अप्रैल परेशानियों भरा रहा। दरअसल उनके घर में आग लग गई किसी तरह उस पर काबू पाया गया। लेकिन जब उन्होंने इस घटना के बारे में परिवार और दोस्तों को बताया तो किसी ने भी उन पर यकीन नहीं किया। सभी यह सोचते रहे कि दोनों मिलकर सबको अप्रैल फूल मना रहे है।
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस तनाज ने बताया कि घर में जिस वक्त आग लगी वह और बख्तयार अफने कमरे में सो रहे थे। तभी बच्चों के कमरे में मौजूद नौकर की जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आई। इसके बाद जैसे ही बख्तयार ने जाकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी। तनाज ने बताया कि घर में लगी आग को देखकर बख्तयार घबरा गए। लेकिन उन्होंने स्थिती को अच्छे से संभाला।
उन्होंने आग को कंबल, किचन में यूज होने वाले नैपकिन से बुझाने की कोशिश की। इस दौरान पड़ोसियों ने भी मदद की। वही तनाज ने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वक्त रहते मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और तकरीबन 45 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया।
घर में अचानक लगी आग की घटना के बाद तनाज ने बताया कि जब उन्होंने इस हादसे के बारे में परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। सभी को पहली बार में यही लगा कि हम अप्रैल फूल बना रहे हैं। लेकिन जब उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि ये कोई अप्रैल फूल नहीं सच है तो वो शॉक्ड रह गए। वही तनाज ने कहा इस हादसे से हमने सबक लिया है कि घर में आग से सुरक्षित रहने के उपकरण मौजूद होने चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।