उरी के बाद अब पुलवामा अटैक का बदले में जो पाक पर एयरस्ट्राइक की गई. और अब उस पूरी घटना को बड़े परदे पर उतारने की तैयारी की जा रही है. और इसे बड़े परदे पर लेकर आने वालों में संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार का नाम जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा हमले पर की फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर सकते हैं. जिन्होंने हाल ही में केदारनाथ फिल्म भी बनाई थी.
साथ ही महावीर जैन भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं. फिलहाल तो फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. और शायद साल 2019 तक ये फिल्म बनकर तैयार हो सकती है. इसी के साथ बताते चलें कि, 14 फरवरी पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें 350 आतंकियों की मारे जाने की खबरें सामने आई थीं.
और अब ये फिल्म वायुसेना की बहादुरी और साहस को सलाम करने के लिए पूरी दुनिया के सामने लाई जाएगी. फिल्म के स्टारकास्ट के नाम फिलहाल अभी तय नहीं है. पर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार नाम फिल्म से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि इसमें ए लिस्ट के स्टार शामिल हो सकते हैं. ये भी पढ़ेंः- भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार