झारखंड के रामगढ़ एनएच-33 पर ट3क और कार की टक्कर होने से एक परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। रफ्तार ने चालक समेत 10 लोगों की जान ले ली। मरने वालों सभी बिहार के रहने वाले थे। और सभी बच्चे का मुंडन कराकर वापस रांची आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। आमने-सामने हुई दुर्घटना में दोनों ही वाहन एक-दूसरे में घुस गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
यह हादसा शनिवार तड़के करीब 4 बजे हुआ था। मृतकों की पहचान सत्यनारायण सिंह (73), उनका बेटा अजीत कुमार सिंह (28), सत्यनारायण सिंह के दामाद मंटू कुमार सिंह (32), मंटू की पत्नी सरोज सिंह (30), सत्यनारायण सिंह के दूसरे दामाद सुबोध कुमार सिंह, इनकी पत्नी रिंकू, मंटू की बेटी कली कुमारी (13), बेटा रौनक कुमार (4), सुबोध की बेटी रूही कुमारी (7) और कार ड्राइवर अंचल पांडेय (33) के रूप में हुई है। मंटू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र रौनक का आरा में मुंडन था।
लोगों ने बताया कि इनोवा जब पैती एनएच-33 पटना-रांची मार्ग पर चल रही थी तभी ड्राइवर की गलती से सड़क के रॉन्ग साइड चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी रांची भेजी जाएंगी।