लोग महंगा इलाज के डर से कई बार ऐसे ड़क्टरों का रुख कर लेते है जो सस्ते में इलाज कर देते है। लेकिन कई बार इस तरह का कदम जानलेवा साबित होता है। ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी दिल्ली से। जहां गलत इलाज के चलते एक महिल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डॉ.नीरज कुमार ने बदरपुर में अपने क्लिनिक में एक महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दो दिन बाद नीलम की हालत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई।
बदरपुर निवासी अमित कुमार ने एफआईआर में बताया कि पत्नी नीलम (32) की पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में काम करने वाले परिचित संजय कुमार से बात की। उसने सस्ते में इलाज की बात कह एक महिला का नंबर दिया, जिसने नीरज का पता बताया। अमित पत्नी को लेकर नीरज हेल्थकेयर गए, जहां 6 फरवरी को सर्जरी के दौरान नीलम की हालत बिगड़ गई। दो दिन बाद में नीलम ने जीबी पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी एक फर्जी डॉक्टर है। जो खुद को एमबीबीएस-एमडी बताकर लोगों का इलाज करता था। वह अपोलो और जेपी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने का दावा करता था। पत्नी को भी एम्स में कार्यरत बताता था। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। ये भी पढ़े: यहां 10 रुपये में मिलता था खाना, सरकार के फैसले के बाद बंद हो जाएंगे सारे केंद्र